बाबर आजम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन, कराची किंग्‍स की लगातार 8वीं हार

मोहम्‍मद रिजवान और शान मसूद ने कराची किंग्‍स के खिलाफ शतकीय साझेदारी की
मोहम्‍मद रिजवान और शान मसूद ने कराची किंग्‍स के खिलाफ शतकीय साझेदारी की

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में बुधवार को मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) और कराची किंग्‍स (Karachi Kings) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम पर टूर्नामेंट का 23वां मैच खेला गया। मुल्‍तान ने इस मैच में कराची को 3 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।

कराची किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 174/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में मुल्‍तान ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्‍य हासिल किया। मुल्‍तान सुल्‍तांस के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने 56 गेंदें में 8 चौके की मदद से 76 रन बनाए और इस शानदार पारी के लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह मुल्‍तान सुल्‍तांस की 8 मैचों में सातवीं जीत रही और वह अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर कायम है। वहीं कराची किंग्‍स की यह लगातार आठवीं हार रही और वह पीएसएल 2022 की अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर काबिज है।

कराची किंग्‍स के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। कराची की शुरूआत खराब रही क्‍योंकि दूसरे ओवर में रुम्‍मान रईस ने कप्‍तान बाबर आजम (2) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया। यहां से शर्जील खान (36) और जो क्‍लार्क (40) ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। इमरान ताहिर ने क्‍लार्क को शान मसूद के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

जल्‍द ही खुशदिल शाह ने शर्जील खान को आमेर अजमत के हाथों कैच आउट करा दिया। फिर कासिम अकरम (13), रोहेल नाजिर (21), मोहम्‍मद नबी (21) और इमाद वसीम (32*) ने छोटी व उपयोगी पारियां खेलकर कराची को चुनौतीपूर्ण स्‍कोर तक पहुंचाया। मुल्‍तान की तरफ से शाहनवाज दहानी ने दो जबकि रुम्‍मान रईस, इमरान ताहिर, ब्‍लेसिंग मुजरबानी और खुशदिल को एक-एक विकेट मिला।

मोहम्‍मद रिजवान ने खेली कप्‍तानी मैच विजयी पारी

175 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुल्‍तान सुल्‍तांस को कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (76) और शान मसूद (45) ने 100 रन की साझेदारी करके मुकाबला एकतरफा बना दिया। दोनों ने 86 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। मीर हमजा ने शान मसूद को मोहम्‍मद नबी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

रिजवान ने फिर टिम डेविड (13) के साथ 30 रन जोड़े। क्रिस जॉर्डन ने रिजवान को कासिम के हाथों कैच आउट कराकर मुल्‍तान का दूसरा विकेट गिराया। रिजवान ने 56 गेंदों में 8 चौके की मदद से 76 रन बनाए। हमजा ने टिम डेविड को क्‍लार्क के हाथों कैच आउट कराया। फिर राइली रुसो (14*) और खुशदिल शाह (21*) ने टीम को तीन गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट की जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now