पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के चल रहे आठवें सीजन के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पंजाब सरकार के बीच अनबन की खबरों पर नाराजगी जताई है।
दरअसल, पंजाब सरकार ने पीसीबी को लाहौर और रावलपिंडी में पीएसएल 2023 मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए खर्च की गई लागत का 50 प्रतिशत वहन करने के लिए कहा था, जिसे बोर्ड ने करने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, अगर दोनों पक्षों के बीच विवाद नहीं सुलझा होता तो मैचों को कराची में स्थानांतरित कर दिया जाता।
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कनेरिया ने कहा कि, 'इन मुद्दों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था, क्योंकि यह पीसीबी की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है।' 42 वर्षीय क्रिकेटर का मानना है कि बोर्ड को पंजाब सरकार की मांगों पर सहमत होना चाहिए था। उन्होंने बताया कि कैसे पीएसएल से जुड़ी एक नई समस्या हर सीजन में सामने आती है।
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
"आप दावा करते हैं कि यह दुनिया की नंबर 1 लीग है, लेकिन इस तरह की हरकतें करके इसकी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया। अगर पीसीबी ने टूर्नामेंट पर बहुत पैसा खर्च किया है, तो उन्हें सरकार को भी पैसा देना चाहिए था। इसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था। क्योंकि बोर्ड की प्रतिष्ठा को आहट होने की संभावना है। यह किस तरह की लीग है? हर साल एक नया मुद्दा होता है।"
गौरतलब है कि पीसीबी और पंजाब सरकार के बीच का मामला आखिरकार सुलझ गया है। लाहौर और रावलपिंडी पीएसएल 2023 के निर्धारित मैचों की मेजबानी करेगा।
बता दें कि पीएसएल हाल ही में सुरक्षा के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में स्थापित कुल आठ सीसीटीवी कैमरों के चोरी होने के बाद सभी गलत कारणों से चर्चा में था। पीएसएल 2023 का आगामी 16वां मैच सोमवार 27 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा।