पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में कराची किंग्स (Karachi Kings) के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के साथ हुए मुकाबले के बाद युवा ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को स्पिन गेंदबाजी के गुर सिखाते हुए नजर आये। इमरान ताहिर ने सिकंदर रजा को अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान की गेंदबाजी करने के तरीके को भी सिखाया। लाहौर कलंदर्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है, जिसमें इमरान ताहिर ने गेंद को किस प्रकार पकड़ा जाता है और किन उँगलियों का इस्तेमाल किया जाता है ये भी बताया है।
इस वीडियो में हम साफ़ देख सकते हैं कि इमरान ताहिर ने सिकंदर रजा को गेंदबाजी सिखाते हुए क्या कहा। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'आपको गेंद को इस प्रकार पकड़ना है, जैसे मैंने इस ग्रिप के साथ पकड़ा हुआ है। मेरी उंगली यहाँ तक आ रही है जबकि राशिद खान की उंगली काफी बड़ी है, तो उन्हें ग्रिप करने में आसानी होती है। राशिद खान ने मुझे भी बताया कि कैसे गेंद को पकड़ना होता है और मैं अभी इस पीएसएल में कर रहा हूँ जो अच्छे से हो रहा है।'
सिकंदर रजा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों से मिली सीख पर कही बड़ी बात
सिकंदर रजा ने इमरान ताहिर से गेंदबाजी सीखने के बाद कहा कि, 'अगर मैं केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा होता तो इतना नहीं सीख पाता। यह केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण हुआ है और साथ ही इमरान ताहिर, सुनील नारेन और रवि बोपारा जिन्होंने मेरी मदद की है। उनकी बदौलत यह सब सीख पा रहा हूँ। मैं इन खिलाड़ियों की बड़ी टीम के साथ केवल कुछ ही मुकाबले खेला हूँ लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट की वजह से मैं इन दिग्गजों से क्रिकेट को लेकर बहुत कुछ सीखता हूँ। अगर आप में सीखने की भूख है तो आप इन सभी की मदद ले सकते है।