पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब समाप्त हो चुकी है। लीग के फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने कमाल का खेल दिखाते हुए मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को हरा खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस्लामाबाद यूनाइटेड के जीत के हीरो इमाद वसीम (Imad Wasim) रहे थे। अब खिताबी जीत के बाद इमाद वसीम ने अपने करियर को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
पीएसएल की खिताबी जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से बात करते हुए इमाद वसीम ने कहा कि ‘मैंने खुद अपना नाम बनाया जब पाकिस्तान के लिए खेला और अगर मेरे देश को मेरी जरूरत रहेगी तो मैं उपलब्ध रहूंगा। अगर जरूरत नहीं होगी तो मुझे कोई परेशानी नहीं है। जब मैंने संन्यास का ऐलान किया था तो तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मुझे फोन किया था उस वक्त मैंने उनसे कहा था कि पीएसएल के बाद बात करेंगे।’
इमाद वसीम ने कुछ समय पहले ही सबको चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनके संन्यास लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट में काफी चर्चाएं भी हुई थी। कई पूर्व और वर्तमान पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद को संन्यास से वापस लौटने की सलाह भी दे चुके हैं।
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर और इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने भी पीएसएल की खिताबी जीत के बाद इमाद को लेकर कहा कि ‘वो नहीं चाहते हैं कि इमाद वसीम नेशनल टीम से दूर रहे। मैंने इमाद को उनके संन्यास लेने के बाद फोन किया था। पाकिस्तान को इमाद जैसे खिलाड़ी की जरूरत है और जल्द ही वह संन्यास से यू टर्न लेकर नेशनल टीम में वापसी करेंगे। वर्ल्ड कप आ रहा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में हमें उनकी जरूरत पड़ेगी।’
शादाब खान के बयान के बाद से भी अब उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि इमाद वसीम बहुत जल्द संन्यास से वापस लौट पाकिस्तान के लिए एक्शन में नजर आ सकते हैं। बता दें कि इमाद ने पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पंजा खोलते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे।