WTC Final: आस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, बताए हार के कारण

India Training - ICC World Test Championship Final 2023
India Training - ICC World Test Championship Final 2023

भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से मात देकर इस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है। और इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अब आईसीसी की सभी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।

ये भारतीय टीम के लिए इस चैंपियनशिप की रेस में लगातार दूसरी हार है। साल 2021 में भी उसे न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। इस करारी हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बयान सामने आया है। जहां उन्होंने हार के कारणों पर बात की है।

हमने पहले दिन ही बहुत रन दे दिए- राहुल द्रविड़

मैच के बाद स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने हार की मुख्य वजहों पर रोशनी डालते हुए कहा,

यह स्वाभाविक रूप से कठिन लक्ष्य था। हम कितना भी पीछे क्यों न रहे हों, हमेशा उम्मीद होती है। पिछले 2 सालों में कई टेस्ट हुए हैं, जहां हमने कठिन स्थिति से कड़ी मेहनत की है। एक बड़े साझेदारी की जरूरत थी, हमारे पास उसके लिए बड़े खिलाड़ी भी थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया मैच में आगे थी । ऐसा हो सकता है। यह 469 का पिच नहीं थी। हमने पहले दिन की अंतिम सत्र में बहुत रन दे दिया। हमें पता था कि कौन सी लाइन और लेंथ फेंकनी है। हमारी लेंथ बुरी नहीं थी, लेकिन हमने शायद बहुत बाहर गेंदेबाजी की। हमने हेड को काफी जगह दी। हमने कुछ शॉट्स खेले, जहां शायद हम और सावधानी बरत सकते थे। हमने गेंदबाजी करने का फैसला इसलिए किया कि विकेट पर बहुत सारी घास थी, और आसमान में बादल छाये हुए थे। हमने देखा है कि इंग्लैंड में बैटिंग आसान होती है। यदि आपने देखा हो तो चौथे और पांचवे दिन भी विकेट से कोई बहुत ज्यादा मदद नहीं मिली।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए 444 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम ने पांचवे दिन के पहले सेशन में ही 234 रनों पर सिमट गई, और भारत का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications