IPL 2021 स्थगित होने पर RR ने किये थे ये बड़े काम, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

Photo- IPL
Photo- IPL

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने आईपीएल (IPL 2021) स्थगित होने के बाद किस तरह टीम के सपोर्ट स्टाफ ने खिलाड़ियों का ध्यान रखते हुए उन्हें उनके घर तक पहुँचाने में मदद की है। टीम के कॉरडीनेटर अर्जुन देव ने इस बड़े फैसले के बाद आई चुनौती को लेकर कहा कि जैसे ही हमें यह खबर मिली कि आईपीएल का यह सीजन स्थगित किया जा रहा है। उसके अगले तीन और चार घंटे पूर्ण अव्यवस्था वाले थे। राज्य की सीमायें बंद होने के बाद घरेलू खिलाड़ियों को घर पहुँचाने की जिम्मेदारी साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का टिकेट बुक करना अपने आप में बड़ी चुनौती बनकर सामने आई। क्योंकि भारत अब रेडज़ोन में आ चुका था।

Ad
Ad

राजस्थान रॉयल्स टीम के मेनेजर रोमी भिन्देर ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति हाथों से निकल रही थी। इससे पहले कि हालात और बिगड़ जाते, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सही समय पर समझदारी भरा फैसला ले लिया और हमने उनके इस फैसले का आदर किया। इस फैसले के बाद हमें एक घंटा यह समझने में लग गया कि कौन क्या कर रहा है। इसलिए आपको भावनाओं से ज्यादा दिमाग चलाना होता है और इसलिए कल मैंने भी ऐसा ही किया। क्योंकि हमें घरेलू खिलाड़ियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कैसे घर भेजना है उसपर हमने सोच विचार किया। लेकिन बीसीसीआई ने मदद करते हुए कुछ चार्टर प्लेन की व्यवस्था की।

दरअसल, आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद टीमों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला लेकिन राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ ने जल्द से जल्द अपने खिलाड़ियों को घर पहुँचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। टीम के कॉरडीनेटर ने कहा कि उस समय मेरे दोनों हाथों में फ़ोन थे। एक फ़ोन से मैं घरेलू खिलाड़ियों की जाने की व्यवस्था कर रहा था, तो दूसरे फ़ोन से मैं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के जाने का इन्तेजाम कर रहा था, साथ ही जो खिलाड़ी जा रहा था। उनको हमने पीपीई किट प्रदान की, जो अनिवार्य थी। राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ के कड़े परिश्रम से उनके सभी खिलाड़ी सुरक्षित घर पहुँच गए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications