युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर IPL टीम ने साझा किया खास वीडियो, अजीबोगरीब हरकतें करते आये नजर 

cricket cover image

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। मौजूदा समय में यूजी चहल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर हैं, जहाँ वह आगामी वनडे और टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। चहल के जन्मदिन के मौके पर फैंस और उनकी साथी खिलाड़ी उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। आईपीएल (IPL) में चहल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी उन्हें बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है।

Ad

बता दें कि दाएं हाथ के प्रमुख स्पिनर चहल आईपीएल के पिछले दो संस्करणों से राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। उनका फ्रेंचाइजी और टीम के खिलाड़ियों के साथ बेहद खास रिश्ता है और सीजन के दौरान फैंस को उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। चहल ड्रेसिंग रूम के साथ-साथ मैदान पर भी खिलाड़ियों की खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

23 जुलाई, रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने चहल का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने चहल की अतरंगी हरकतों को दिखाया है जो कि उन्होंने पिछले वर्ष अपने साथी खिलाड़ियों संग मस्ती के दौरान की थीं। वीडियो में चहल डांस, मौज मस्ती और गेंदबाजी करते हुए भी देखे जा सकते हैं और बैकग्राउंड में फेमस कार्टून शो शिनचैन का थीम सांग चल रहा है। पोस्ट को साझा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा,

पिछले वर्ष का क्रॉसओवर।
Ad

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन रहा है शानदार

33 वर्षीय आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने थे और अब तक दो सीजन उनके लिए खेल चुके हैं। राजस्थान के लिए अब तक खेले 31 मैचों में उन्होंने 19.97 की औसत से 48 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.93 का रहा है। 40 रन देकर पांच विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications