12 और 13 फरवरी को होने वाले आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में कुछ खिलाड़ियों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा रहेगी और ऐसा ही एक नाम इशान किशन (Ishan Kishan) का है। इस खिलाड़ी के लिए विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है। शर्मा के मुताबिक यह विकेटकीपर बल्लेबाज मेगा ऑक्शन में बड़ी धनराशि हासिल कर सकता है।
खेलनीति यूट्यूब चैनल पर शर्मा ने कहा कि आरसीबी समेत कई फ्रेंचाइजी इशान किशन को साइन करने के लिए देख रही होंगी, क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस लीग में काफी बढ़िया है। साथ ही वह विकेटकीपर भी हैं।
उन्होंने कहा,
ऑक्शन में इशान किशन को अच्छी कीमत मिलेगी और वह इसके हकदार हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सहित कई फ्रेंचाइजी उन्हें साइन करने की इच्छुक होंगी।
आईपीएल में इशान किशन पिछले कुछ सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा थे और उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। ऐसे में इस युवा खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा मांग देखने को मिल सकती है।
इशान का ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ का है लेकिन सभी को उम्मीद है कि इनके लिए एक बड़ी राशि टीमों को खर्च करनी पड़ेगी।
श्रेयस कप्तान के तौर एक अच्छे विकल्प होंगे - निखिल चोपड़ा
राजकुमार शर्मा के साथ इसी शो पर मौजूदा पूर्व खिलाड़ी निखिल चोपड़ा ने कहा कि जिन टीमों को कप्तान की तलाश है, उनके लिए श्रेयस अय्यर एक अच्छा विकल्प साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की और पंजाब किंग्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी फ्रेंचाइजी इनके लिए बोली लगाएंगी।
चोपड़ा ने कहा,
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी फ्रेंचाइजी, जो अभी भी कप्तान की तलाश में हैं, ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के लिए जाना चाहेंगे।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर का आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए 2 करोड़ बेस प्राइस है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शानदार खिलाड़ी है और इनके पास कप्तानी का अनुभव भी है। ऐसे में इनके लिए काफी जबरदस्त मांग देखने को मिल सकती है।