"केकेआर पावरप्ले का फायदा उठाने के लिए अजिंक्य रहाणे को एक निश्चित भूमिका सौंप सकती है" - दिग्गज खिलाड़ी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया 

अजिंक्य रहाणे अभ्यास सत्र के दौरान
अजिंक्य रहाणे अभ्यास सत्र के दौरान

दिल्ली रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के बचपन के राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भूमिका को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे को आगामी ऑक्शन में केकेआर ने बेस प्राइस में शामिल किया है।

इससे पहले पिछले सीजन केकेआर के पास शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की ओपनिंग जोड़ी थी। केकेआर ने अय्यर को तो रिटेन कर लिया लेकिन ऑक्शन में गिल को वापस नहीं खरीद पाए। शुरूआती मैचों में आरोन फिंच भी नहीं हैं, ऐसे में केकेआर के पास वेंकटेश अय्यर के जोड़ीदार को ढूढ़ने की समस्या है।

यूट्यूब पॉडकास्ट खेलनीति पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि रहाणे के अंदर अभी भी छोटे प्रारूप में अच्छा करने की क्षमता है। उन्होंने कहा,

अजिंक्य रहाणे एक शानदार बल्लेबाज रहे हैं। बाद में ही उन्हें एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में लेबल किया गया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं और अपने शुरुआती दिनों में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए भी ओपनिंग की है। अगर केकेआर उन्हें पावरप्ले में फायदा उठाने की भूमिका निर्धारित करता है, तो वह निश्चित रूप से ऐसा करने में सक्षम है।

रसेल और नारेन की इंजरी केकेआर के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है - राजकुमार शर्मा

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नारेन केकेआर के मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने साबित भी किया है। हालाँकि पिछले कुछ समय में ये दोनों खिलाड़ी चोट की समस्या से परेशान रहे हैं और जो उनकी आईपीएल टीम केकेआर के लिए एक चिंता का विषय होगा। राजकुमार शर्मा ने कहा,

जब आपके मुख्य खिलाड़ी और प्रभाव डालने वाले खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं, तो उनको रिप्लेस करना कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। आंद्रे रसेल और सुनील नारेन जिस तरह के खिलाड़ी हैं, वे कभी-कभी असफल हो सकते हैं लेकिन आप फिर भी उनका समर्थन करेंगे क्योंकि अपने दिन वे अकेले ही आपको गेम जिता सकते हैं। इसलिए यदि वे चोटिल हो जाते हैं, तो यह टीम के लिये एक बड़ा झटका होगा।
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications