विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) का मानना है कि हाल ही में बर्खास्त हुई भारतीय चयन समिति का मुख्य कारण टीम को एकजुट न कर पाना रही। उन्होंने इस सन्दर्भ में आगे बताया कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति कप्तानी से संबंधित मामलों में विशेष रूप से खराब थी। उनके अनुसार ये दो बड़े कारण और कुछ अन्य गलतियों के साथ मिलकर उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा बर्खास्त करने के लिए जिम्मेदार थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार के कुछ ही दिनों बाद नए चयनकर्ताओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
राजकुमार शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल पर बैठकर चयनकर्ताओं को निकालने के कई कारण बताये। साथ ही उनकी गलतियों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने संक्षिप्त में कहा कि, 'हमने 10 महीने में करीब आठ कप्तान बदले थे। यह एक कारण है कि मुझे लगता है कि बीसीसीआई द्वारा चयन समिति को भंग कर दिया गया है। वे एक स्थिर टीम नहीं बना सके। प्रत्येक प्रारूप में कप्तान कौन होगा, इस पर कोई स्पष्टता नहीं थी। भारतीय कप्तानी म्यूजिकल चेयर बन गई थी। यह दुर्भाग्य की बात है। उम्मीद है कि नई चयन समिति स्पष्ट मानसिकता के साथ आएगी।'
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी से किनारा कर लिया था। उसके बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन सभी को किसी न किसी फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। इसलिए टीम में एकजुटता नहीं दिखी, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को एक और विश्व कप गँवा कर भुगतना पड़ा। न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या कप्तान थे तो अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए शिखर धवन इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं।