पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज बल्लेबाज रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने हाल ही में अख्तर को एक भ्रमित सुपरस्टार बताया था। उनके मुताबिक पाकिस्तान में हर कोई ब्रांड बन सकता है लेकिन रमीज़ राजा ने उन्हें सलाह दी कि उससे पहले इन्सान बनना सीखिए। इसके बाद रमीज़ राजा ने शोएब अख्तर की शिक्षा को लेकर मजाक बना दिया। टीवी शो के एंकर ने रमीज़ राजा से पूछा कि अख्तर अपनी बातों में हमेशा कहते है कि मैं पीसीबी का चेयरमैन होता तो ये करता या वो करता, जिसपर रमीज़ राजा ने अख्तर को बुरी तरह ट्रोल करते हुए बड़ी बात बोल दी।
दरअसल, शोएब अख्तर अपने वीडियो में अक्सर पाकिस्तान टीम और क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए दिखाई देते है और साथ ही यह भी कहते है कि पीसीबी को औसत लोगों की जरूरत नही है। यहाँ ऊपर सोच के बन्दे होने चाहिए। इसलिए अगर मैं पीसीबी का चेयरमैन होता तो यह करता या वह करता और अंत में कहते है कि पाकिस्तान क्रिकेट को ऊपर ले जाता। उनके इन बयानों पर पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'उन्हें पीसीबी चेयरमैन के पद पर उपयुक्त होने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएट होने की जरूरत है।'
रमीज़ राजा ने इससे पहले पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर निशाना साधा था। उन्होंने शोएब अख्तर के बड़ा सुपरस्टार होने पर सवाल उठाए हैं। रमीज राजा के मुताबिक शोएब अख्तर को भारत के पूर्व क्रिकेटरों से सीखना चाहिए कि सार्वजनिक तौर पर कैसे बात की जाती है। रमीज राजा ने आगे कहा 'इंडिया में कभी ऐसा नहीं होता है कि सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ भला-बुरा कहा हो, या सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के बारे में कमेंट किया हो। ये केवल पाकिस्तान में होता है कि जिसका काम है उसे करने नहीं दिया जाता है।'