World Cup 2023 के बीच राशिद खान ने जीता दिल, अफगानिस्तान में भूकंप पीड़ितों के लिए उठाया बड़ा कदम

(Photo Courtesy: Rashid Khan Twitter)
(Photo Courtesy: Rashid Khan Twitter)

भारत में हो रहे वर्ल्ड कप का रोमांच पूरे दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है। इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं अफगानिस्तान ने भी वर्ल्ड कप का अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि वर्ल्ड कप के बीच अफगानिस्तान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में भूकंप से भयंकर तबाही हुई है। इसी तबाही के बीच अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है।

राशिद खान ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की सारी मैच फीस दान करने का निर्णय लिया है। राशिद खान ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। राशिद खान ने लिखा कि, 'मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रातों (हेरात, फराह और बदगीस) में आए भूकंप के घटना से हुए परिणामों के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए अपनी सारी वर्ल्ड कप की मैच फीस दान कर रहा हूं। जल्द ही हम उनकी मदद के लिए फंड लाने के लिए कैंपेन चलाएंगे ताकि हम उनकी अधिक से अधिक मदद कर सकें।'

राशिद खान के इस कदम ने फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस और अफगानिस्तान के लोग राशिद खान के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने शनिवार को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ की थी। हालांकि यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रहा और वह बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट से हार गई। वहीं बात राशिद खान के प्रदर्शन की करें तो उनके लिए भी यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा। वह गेंदबाजी में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सकें। वहीं बल्लेबाजी में भी उनका बल्ला शांत रहा और वह बस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now