अफगानिस्तान (Afghanistan) के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे विशेषकर बताया और साथ ही उन्होंने रवि बिश्नोई को वो गेंदबाज माना है जिसे देखना वह पसंद करते हैं। राशिद खान ने चहल की तारीफ की और उन्हें लगातार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताया है, जो अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दोनों में अपनी टीमों के लिए बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। राशिद खान ने विराट कोहली को गेंदबाजी करने पर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है
राशिद खान ने युजवेंद्र चहल के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर The Cricket Monthly में कहा कि, 'सबसे पहले हैं युजवेंद्र चहल, जो भारत के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। आपको बता दें कि राशिद खान आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे, तो युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। जबकि आईपीएल के दूसरे लेग में उनका प्रदर्शन देखने योग्य था।
राशिद खान ने पंजाब किंग्स के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से हुई बातचीत पर भी प्रकाश डाला और कहा कि, 'मैं जिस युवा स्पिनर को देखना पसंद करता हूं वह रवि बिश्नोई हैं। आईपीएल 2020 के बाद से उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बहुत सुधार किया है। हमने पिछले साल आईपीएल के दौरान गेंदबाजी की लाइन और लेंथ और अन्य चीजों पर चर्चा की थी। हम इस साल आईपीएल में भी मिले थे और उन्होंने मुझसे सीधे कहा कि, 'मैंने उन चीजों पर काम किया है जो आपने मुझे बताई हैं और इससे बहुत मदद मिल रही है।'
विराट कोहली को गेंदबाजी करना है मुश्किल : राशिद खान
राशिद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी करना मुश्किल बताया है। उनके मुताबिक विराट कोहली जैसे गैप में आपको हिट करने की कोशिश करने वाले बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। जैसे ही उसे पता चलेगा कि यह गेंद थोड़ी दूर की है या ढीली गेंद है, वह आपको गैप में मारने वाला है। केन विलियमसन और बाबर आजम भी उनके जैसे ही हैं।