कल से इंग्लैंड में शुरू होने वाले द हंड्रेड (The Hundred) के तीसरे सीजन से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) से खेलने वाले अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने इस अनोखे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके नाम वापस लिए जाने की मुख्य वजह उनकी कोई अज्ञात चोट बताई जा रही है।
हाल ही में राशिद ने एमएलसी के पहले सीजन में एमआई न्यूयॉर्क को विजेता बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने सिएटल ओर्कस के खिलाफ खेलते हुए 9 रन पर 3 विकेट की मैच जिताऊ गेंदबाजी की थी।
ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 3 मैच खेलने वाले थे राशिद
अपनी अज्ञात चोट के कारण इस 100 गेंद की टूर्नामेंट से बाहर हुए राशिद ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 3 मैच खेलने वाले थे। इन 3 मैचों में वो अपना पहला मुकाबला टूर्नामेंट की पहली शाम को ही खेलते दिखने वाले थे, मगर विषम परिस्थितियों के कारण उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा। अब उनकी जगह न्यूजीलैंड के स्पिनर इस सोढ़ी लेंगे। वहीं, पहले तीन मैचों में उनकी जगह पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम खेलेंगे।
राशिद ने अपने बाहर होने पर एक बयान जारी किया और इस टूर्नामेंट से बाहर होने पर खेद जताया। राशिद ने कहा,
मुझे खेद है कि मुझे चोट के कारण 'द हंड्रेड' से बाहर जाना पड़ रहा है। पहले दो साल में इस प्रतियोगिता में खेलना महान अनुभव रहा है। ट्रेंट रॉकेट्स एक बड़ी टीम है और मुझे आशा है कि मैं अगले साल फिर से वापस आ सकूंगा।
बता दें कि द हंड्रेड के तीसरे सीजन की शुरुआत मंगलवार 1 अगस्त से होगी और पहला मुकाबला नॉटिंघम में ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा। आपको बता दें कि ट्रेंट रॉकेट्स ने पिछला सीजन अपने नाम किया था।