मुंबई इंडियंस की इस अहम टीम में शामिल हुए राशिद खान, किरोन पोलार्ड करेंगे कप्तानी

राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है
राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है

एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट लीग (MLC) के लिए अपने कुछ अहम खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। दिग्गज तेज गेंदबाज राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज एमआई न्यूयॉर्क टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा एमआई ने निकोलस पूरन, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे दिग्गजों को भी साइन किया है। किरोन पोलार्ड इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और डेविड विसे टीम के एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे।

लसिथ मलिंगा को नियुक्त किया गया टीम का गेंदबाजी कोच

राशिद खान और कगिसो रबाडा की अगर बात करें तो वो पहले भी एमआई की फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में ये दोनों एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा थे। वहीं निकोलस पूरन और ट्रेंट बोल्ट भी इससे पहले इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिराट्स के लिए खेल चुके हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन पीटरसन को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। वहीं श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा गेंदबाजी कोच होंगे। जे अरुणकुमार और जेम्स पैमेंट बैटिंग और फील्डिंग कोच होंगे।

आपको बता दें कि अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण के लिए टेक्सास के डैलास और नॉर्थ कैरोलिना के मोरिसविल को दो स्थानों के रूप में चुना गया है। यह टूर्नामेंट 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा। इस टी20 लीग में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें में से 4 आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें होंगी।

पहले चरण में लीग 13 जुलाई से 18 जुलाई तक ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में आयोजित होगी, फिर यह चर्च स्ट्रीट पार्क में जाएगी। प्लेऑफ और फाइनल के लिए लीग 27 जुलाई से 30 जुलाई तक डैलास में वापस लौटेगी। उद्घाटन मैच टेक्सास सुपर किंग्स और एलए नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now