हारिस राउफ (Haris Rauf) अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। बिग बैश लीग से पहचान बनाने वाले राउफ ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में 8 विकेट लिए थे। 28 साल के राउफ ने खुलासा किया है कि उनके करिअर के शुरुआती दिनों में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने उनकी मदद की थी। 2018-19 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। राउफ उस समय टीम इंडिया के नेट बॉलर थे।
उस समय के बारे में राउफ ने पाकटीवी डॉट टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा
मैं भारत के लिए नेट बॉलर था, तब मैंने सिडनी में नेट्स में उन्हें गेंदबाजी की थी। मैंने उनसे एक बार कहा था कि मैं एक दिन इंटरनेशनल मैच में उनके सामने गेंदबाजी करूंगा। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों ने मुझसे कहा था कि मेरे पास इंटरनेशनल लेवल पर गेंदबाजी करने की क्षमता है। उन्होंने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया।’
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में हारिस राउफ पाक टीम का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलते देखकर राहुल और हार्दिक दोनों खुश थे। राउफ ने कहा,
जब मैं हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में उनसे मिला तो उन्हें हमारी सारी बातचीत याद थी। हमने इस पर भी चर्चा की और मुझे पाकिस्तान के लिए खेलते हुए देखकर वे काफी खुश थे। जब आप अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो आप अच्छी चीजें सीखते हैं। मैं हमेशा ऐसे खिलाड़ियों से अच्छी चीजें सीखने की कोशिश करता हूं।’
वनडे और टी20 दोनों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं हारिस राउफ
हारिस राउफ ने 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 8 वनडे खेले हैं। इसमें उनके 14 विकेट हैं। इसके अलावा वे 34 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। इसमें 24.60 की औसत से उनके नाम 41 विकेट दर्ज हैं।