लखनऊ फ्रेंचाइजी में चुने जाने के बाद रवि बिश्‍नोई ने दिया बड़ा बयान

रवि बिश्‍नोई को आईपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है
रवि बिश्‍नोई को आईपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है

रवि बिश्‍नोई (Ravi Bishnoi) को लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Supergiants) ने केएल राहुल (KL Rahul) और मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) के साथ चुना है। बिश्‍नोई इससे पहले पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) का हिस्‍सा थे। 20 लाख बेस प्राइस वाले बिश्‍नोई को आईपीएल 2020 (IPL 2020) नीलामी में पंजाब ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था।

युवा स्पिनर ने 23 आईपीएल मैचों में 24.91 की औसत और 6.95 की इकोनॉमी से 24 विकेट लिए हैं। बिश्‍नोई नीलामी के समय तक लोकप्रिय हो चुके थे क्‍योंकि अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2020 में उन्‍होंने केवल 6 मैचों में 17 विकेट लिए थे।

लखनऊ फ्रेंचाइजी में चुने जाने के बाद रवि बिश्‍नोई ने बताया कि कप्‍तान केएल राहुल ने उन्‍हें नई फ्रेंचाइजी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिश्‍नोई के हवाले से द टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने कहा, 'मेरे, मेरे कोच और परिवार के लिए गर्व का पल है क्‍योंकि मैं दुनिया के चुनिंदा खिलाड़‍ियों में से हूं, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले चुना है।'

बिश्‍नोई ने आगे कहा, 'और मुझे लगता है कि राहुल भाई ने बोला होगा मेरे लिए। अब मेरा ध्‍यान नई फ्रेंचाइजी के लिए बेहतर प्रदर्शन करके उन्‍हें जीत दिलाने पर लगा है। राहुल भाई लखनऊ की कप्‍तानी करेंगे तो मेरा मानना है कि नई टीम में खुद को ढालना आसान पड़ेगा क्‍योंकि मैं पहले भी उनकी कप्‍तानी में खेल चुका हूं।'

इस स्‍तर पर खेलना मेरे लिए जरूरी: रवि बिश्‍नोई

बिश्‍नोई अपने परिवार में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले सदस्‍य बन गए हैं, लेकिन उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि आईपीएल में मौका मिलना और प्रदर्शन करना उनके लिए पैसों से कई ज्‍यादा मायने रखता है।

लेग स्पिनर ने कहा, 'पैसा मायने रखता है, लेकिन किसी भी युवा खिलाड़ी के यह जरूरी है कि इस स्‍तर पर उसे अपनी शैली दिखाने का मौका मिले। पैसा बाद में भी कमाया जा सकता है।'

बिश्‍नोई ने कहा कि वह अपने हाथ में आए मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं और लखनऊ के लिए खेलने के अलावा किसी और चीज पर ध्‍यान नहीं देना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं अपनी सोच आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप चयन पर नहीं लगाना चाहता हूं। मेरे सामने मौका लखनऊ के लिए खेलना है और यही मेरा इस समय फोकस होना चाहिए। यहां अच्‍छा प्रदर्शन करने से आगे मौके मिलेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now