भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली टीम को अहम सलाह दी है। शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम इस साल विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023) जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन उसे अपने अनुभव और युवा खिलाड़ियों के सही संतुलन की जरुरत है। शास्त्री ने इसी के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) को मैच विनर खिलाड़ी करार दिया है।
रवि शास्त्री को विश्वास है कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उतरेगी। शास्त्री का मानना है कि अगर भारतीय टीम ने अपना संतुलन सही रखा तो वो खिताब जीत सकती है। उन्होंने कहा, 'आप घर पर खेलेंगे। मेरे ख्याल से वो खिताब की प्रबल दावेदार होगी। मैं आपको अभी कह देता हूं, मेरे ख्याल से भारत इस बार खिताब जीतेगा। उनके पास अनुभवी और युवा का सही संतुलन होना चाहिए। आपको जो स्क्वाड चाहिए, उसके लिए पर्याप्त समय होना चाहिए। अगर आपकी मजबूत टीम रही तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ आप खिताब के प्रबल दावेदार होगे।'
इसके अलावा शास्त्री ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा, 'संजू सैमसन के बारे में मुझे लगता है कि उन्हें खुद अपनी क्षमता पहचानने की जरुरत है। वो मैच विनर खिलाड़ी है। कुछ तो है, जिसकी कमी खल रही है। मैं निराश हो जाऊंगा, अगर वो अपना करियर अच्छे स्तर पर समाप्त नहीं कर पाता है तो। यह ऐसा है जैसे जब मैं कोच था तो निराशा था कि रोहित शर्मा नियमित टेस्ट खिलाड़ी के रूप में मेरी टीम में नहीं खेल रहा है। मुझे संजू सैमसन के लिए ऐसा ही महसूस होता है।'
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने युवाओं के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'भारत में काफी अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं। मुकेश कुमार के अलावा कुछ नाम मेरे दिमाग में नहीं आ रहे हैं। मगर कम से कम चार से पांच तेज गेंदबाज हैं, जिन पर ध्यान दिया जा सकता है। सफेद गेंद क्रिकेट में मुझे भारत की प्रतिभाओं पर शक नहीं है।' शास्त्री ने कहा, 'आज कल खिलाड़ी काफी चोटिल हो रहे हैं। मुझे हमेशा 15-20 खिलाड़ियों का पूल सही लगता है। आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए। आपके पास प्लान बी और सी होना चाहिए।'