IND vs ENG : रवि शास्त्री ने जो रूट की खराब फॉर्म का उड़ाया मजाक, गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तुलना की

Neeraj
India  v England - 3rd Test Match: Day Three
India v England - 3rd Test Match: Day Three

भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) पर मजेदार कटाक्ष किया। कमेंट्री के दौरान शास्त्री ने बताया कि रूट ने अब तक सीरीज में जितने रन बनाए हैं, उससे अधिक ओवर फेंके हैं।

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रूट ने इस सीरीज में तीसरे दिन के खेल तक छह पारियों में 94 ओवर फेंके हैं और 7 विकेट लेकर 310 रन दिए हैं। इस दौरान उनका औसत 44.28 का रहा है। वहीं, बल्लेबाजी में रूट ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच पारियों में 14 की औसत से 70 रन बनाये हैं, जिसमें 29 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। जो रूट ने इस टेस्ट सीरीज में 94 ओवर फेंके हैं, जो उनके द्वारा बनाए गए रनों से अधिक है।

मैच के तीसरे दिन जब रूट गेंदबाजी कर रहे थे, तो शास्त्री ने रूट को लेकर एक मजेदार टिप्पणी करते हुए कहा, 'जो रूट ने इस टेस्ट श्रृंखला में 94 ओवर फेंके हैं, जो उनके द्वारा बनाए गए रनों से अधिक है।'

गौरतलब राजकोट टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर रूट को अपना शिकार बनाया। उनके खिलाफ रिवर्स स्कूप खेलने के बाद रूट स्लिप पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हुए थे। 21 पारियों में यह नौवीं बार था, जब बुमराह ने रूट का विकेट झटका था। 33 वर्षीय रूट 31 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बना सके। भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 1000 से अधिक रन बनाने के बावजूद रूट मौजूदा सीरीज में बल्ले से प्रभावित करने में विफल रहे हैं।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेजबानों टीम की पकड़ काफी मजबूत लग रही है। स्टंप्स तक यशस्वी जायसवाल (104*) और शुभमन गिल (65*) की पारियों की मदद से टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 322 रनों की बढ़त हासिल ली थी।

Quick Links