पूर्व भारतीय कोच ने जताई इच्छा, 'भारत के टॉप-6 में दो बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को खेलते देखना चाहते हूँ'

India v South Africa - ICC Men
भारत में इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन होना है

भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन होना है। भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने इस पर अपनी अहम राय प्रकट की है। शास्‍त्री चाहते हैं कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान अपने टॉप-6 बल्‍लेबाजों में दो बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को मौका दे।

शास्‍त्री ने द वीक से बातचीत में कहा, 'आपको सही संतुलन की जरूरत है। क्‍या आपको लगता है कि बाएं हाथ का बल्‍लेबाज शीर्ष क्रम में फर्क लेकर आता है? ऐसा ओपनिंग में जरूरी नहीं, लेकिन टॉप-3 या चार में है। आपको इन सभी विकल्‍पों पर सोचना चाहिए। मेरे हिसाब से टॉप-6 में दो बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों का होना जरूरी है।'

भारतीय टीम के पास बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों में प्राथमिकता पर ऋषभ पंत का नाम है, जो दिसंबर में कार दुर्घटना के बाद से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। इसके अलावा ईशान किशन और रविंद्र जडेजा बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के रूप में विकल्‍प हैं। अक्षर पटेल भी एक विकल्‍प हैं। यशस्‍वी जायसवाल को वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम में मौका मिला, लेकिन वनडे सीरीज के लिए उन्‍हें जगह नहीं दी गई है।

रवि शास्‍त्री ने कहा, 'आपके पास ईशान किशन है। विकेटकीपिंग विभाग में संजू सैमसन है। मगर बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के मामले में यशस्‍वी जायसवाल और तिलक वर्मा भी हैं। यह दोनों ऐसे बाएं हाथ के प्रतिभाशाली बल्‍लेबाज हैं, जो किसी भी सीनियर की जगह ले सकते हैं।'

रवि शास्‍त्री ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम को विश्‍व कप से पहले सीनियर और युवाओं का अच्‍छा पूल तैयार कर लेना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं। जायसवाल हैं, तिलक वर्मा, नेहल वाढेरा। साई सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। जितेश शर्मा भी तो हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now