भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के मौत की गलत ख़बर पर गलत ट्वीट पोस्ट करने के लिए माफी मांगी है। अश्विन ने ट्विटर पर ट्वीट करके हीथ स्ट्रीक से इस बात की माफी मांगी।
दरअसल, बीते मंगलवार यानी 23 अगस्त को एक ख़बर वायरल हुई, जिसमें बताया गया कि हीथ स्ट्रीक की कैंसर की लड़ाई से लड़ने के बाद 49 साल की उम्र में मौत हो गई। यह ख़बर कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।
उसके बाद दुनियाभर के कई लोग हीथ स्ट्रीक की मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे, उन्हीं लोगों में से एक रविचंद्रन अश्विन भी थे। हालांकि, उसके कुछ ही देर के बाद ख़बर आई कि स्ट्रीक जीवित हैं, और उनके मौत की ख़बर झूठी थी।
हीथ स्ट्रीक से अश्विन ने माफी मांगी
भारतीय गेंदबाज अश्विन भी इसी झूठी ख़बर की चपेट में आ गए थे, और उन्होंने हीथ स्ट्रीक की मौत पर एक ट्वीट करके अपना शोक व्यक्त किया था। हालांकि, अब अश्विन ने अपने उस ट्वीट को हटा दिया है और उनसे माफी मांगने के लिए एक नया ट्वीट किया है। अश्विन ने अपने नए ट्वीट में लिखा कि,
"मैंने हेनरी ओलोंगा का ट्वीट देखा और उस पर शोक भी व्यक्त किया। इसकी शुरुआत घोर अंधविश्वास और दुख के साथ हुई थी। उस ट्वीट को हटा दिया है, लेकिन यह जानकर खुशी हुई कि आप ठीक हैं हीथ स्ट्रीक। अपना ध्यान रखें और मैं मेरी ओर से गलत ट्वीट के लिए माफी चाहता हूं।"
अश्विन ने यह ट्वीट एक अन्य ट्वीट के जवाब में किया था, जिसमें हीथ स्ट्रीक का बयान मौजूद था। स्ट्रीक ने अपने बयान में कहा था कि,
"यह ख़बर पूरी तरह से अफवाह और झूठ है - मैं जीवित हूं और ठीक हूं, मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी बात बिना पुष्टि के फैलाई जा सकती है, खासकर हमारे इस (आधुनिक) युग में - मेरा मानना है कि इस ख़बर के स्रोत को माफी मांगनी चाहिए, मैं इससे ख़बर से काफी आहत हुआ हूं।"