भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में आयोजित हुआ था, जिसका फैसला अंतिम दिन भी नहीं निकल पाया और मैच ड्रॉ हो गया। इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला रहा भारत की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट झटके, तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने ज्यादा विकेट प्राप्त किये। लेकिन मेहमान टीम के दो युवा गेंदबाजों ने इस सीरीज में अपना डेब्यू किया, जिसमें टॉड मर्फी और मैथ्यू कुनहेमान का नाम शामिल है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर युवा गेंदबाज टॉड मर्फी और नाथन लायन की तुलना करते हुए बड़ी बात बोली है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है नाथन लायन सबसे पहले 2013 में भारत दौरे पर आए थे। उससे पहले वह श्रीलंका दौरे पर गए थे। नाथन लायन अपने पहले टेस्ट दौरे पर जिस तरह यहां आए उससे टॉड मर्फी यहां 10 से 50 गुना बेहतर आए हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि वह लायन से क्वालिटी, स्किल्स और प्रदर्शन में बेहतर लेकिन राउंड द स्टंप और ओवर द स्टंप से गेंदबाजी करने में सक्षम होने की उनकी क्षमता और संयम के बारे में बात कर रहा हूं।'
आपको बता दें कि नाथन लायन ने अपने पहले भारतीय दौरे पर 15 विकेट हासिल किये थे, जबकि टॉड मर्फी ने 14 विकेट प्राप्त किये हैं। आर अश्विन ने इस सन्दर्भ में आगे बताया कि, 'अहमदाबाद टेस्ट में टॉड मर्फी विकेट के दोनों तरफ से गेंदबाजी करने में सक्षम थे जबकि नाथन लायन मिचेल स्टार्क द्वारा बनाये गए फूटमार्क्स से मदद लेते थे।' नाथन लायन ने इस दौरे पर 22 विकेट झटके है और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर बन गए है। हालांकि टॉड मर्फी का करियर अभी शुरू हुआ है जिसमें लायन का भी बड़ा किरदार होने वाला है।