" कोई अफसोस नहीं"- वनडे विश्व कप की योजनाओं में अपना नाम शामिल ना होने पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऐसी चीजों के बारे में नहीं सोचते जो मेरे हाथ में नहीं: रविचंद्रन अश्विन (Pic Credit: Twitter)
ऐसी चीजों के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं: रविचंद्रन अश्विन (Pic Credit: Twitter)

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। अश्विन ने कहा है कि उन्हें आगामी वनडे विश्व कप की योजनाओं में शामिल नहीं होने का कोई अफसोस नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वे उन चीजों के बारे में नहीं सोचेंगे जो उनके हाथ में नहीं हैं।

अश्विन भारतीय टेस्ट टीम के तो नियमित सदस्य हैं, मगर वे लंबे समय से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के इस नंबर वन गेंदबाज ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल जनवरी में खेला था।

वनडे विश्व कप 2023 की योजनाओं में रहने के बारे में नहीं सोच रहा: रविचंद्रन अश्विन

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में के दौरान इस वरिष्ठ खिलाड़ी ने कहा कि वे ऐसी चीजों के बारे में नहीं सोचते जो उनके हाथ में नहीं हैं। अश्विन ने कहा,

मैं ऐसा नहीं सोचता, क्योंकि टीम का चयन मेरा काम नहीं है। मैंने बहुत पहले तय कर लिया था कि मैं उन चीजों के बारे में नहीं सोचूंगा जो मेरे हाथ में नहीं हैं। मैं सच में जीवन और क्रिकेट के मामले में बहुत अच्छी जगह पर हूँ और मैं अपने विचार प्रक्रिया से नकारात्मकता को दूर रखने की कोशिश करता हूँ।

टूर्नामेंट में शामिल होने की रेस में ना होने के बावजूद अश्विन ने कहा कि वह आशा कर रहे हैं कि भारत को फिर से विश्व कप जीतने में सफलता मिले। उन्होंने कहा,

मैं दिन के लिए जीता हूँ और मेरे पास कोई अधूरा काम नहीं है। लेकिन यह सच है कि मैं चाहता हूँ कि भारत फिर से विश्व कप जीते, चाहे मैं खेल रहा हूँ या नहीं।

अगर अश्विन के वनडे करियर पर नजर डाले तो इस जबरदस्त ऑफ स्पिनर ने अब तक खेले अपने 113 मैचों में 33.49 की औसत से 151 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now