भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट भारतीय टीम ने अबतक शानदार खेल दिखाया है। हालांकि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि टीम नें न होते हुए भी अश्विन ने अभ्यास करना नहीं छोड़ा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आर अश्विन मैदान पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
आर अश्विन ने जमकर किया अभ्यास
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर किया है। इसमें वह मैदान पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। अश्विन ने यह अभ्यास साईराज बाहुतुले और पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की उपस्थिति में किया।
अश्विन ने वीडियो और फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'मेरे अच्छा दिन और सीखने की क्षमता एक उपहार होता है। सीखने की क्षमता एक कौशल है। पर सीखने की इच्छा एक विकल्प है। मदद करने के लिए धन्यवाद साईराज बाहुतुले और वीवीएस लक्ष्मण।' अश्विन ने लक्ष्मण और साईराज के साथ फोटो भी शेयर की है। अश्विन का यह वीडियो और फोटो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि आर अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर है। हालांकि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की रंगीन जर्सी में नजर नहीं आए हैं। भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। हालांकि अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ा बयान देते हुए भविष्यवाणी की है कि हिटमैन आगामी वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से धमाका करते हुए एक और दोहरा शतक लगाएंगे। भारतीय फैंस भी यही चाहते हैं कि अश्विन की यह भविष्यवाणी सच हो जाए।