IPL 2024 से पहले CSK के खिलाड़ियों का हुआ रीयूनियन, रविंद्र जडेजा ने खास कैप्शन के साथ साझा की तस्वीर 

Neeraj
Picture Courtesy: Ravindra Jadeja Instagram
Picture Courtesy: Ravindra Jadeja Instagram

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले अपने साथी खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) से खास मुलाकात की। बाएं हाथ के क्रिकेटर जडेजा ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें चारों साथ में मिलकर पोज देते दिखे।

रविंद्र जडेजा ने अपने सीएसके टीम के तीनों साथी खिलाड़ियों से ये मुलाकात बेंगलूरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में की। जहाँ वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं।

20 जनवरी, शनिवार को जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वो दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चाहर और शार्दुल ट्रेनिंग किट पहने दिख रहे हैं, जबकि जडेजा और ऋतुराज कैजुअल लुक में दिख रहे हैं।

पोस्ट के कैप्शन में जडेजा ने लिखा,

छठा लोडिंग।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां टाइटल जिताने में 35 वर्षीय जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, गायकवाड़ का भी बल्ला खूब चला था, जबकि चाहर ने 10 मैचों में 13 विकेट झटके थे। लॉर्ड ठाकुर यानी शार्दुल आईपीएल 2024 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

इंग्लैंड का भारत दौरा 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट से शुरू होगा। सीरीज की तैयारी के लिए मेजबान टीम वहां चार दिनों तक अपना ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। बीसीसीआई ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसमें जडेजा का नाम भी शामिल है।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने की वजह से शार्दुल ठाकुर को इस बार नहीं चुना गया है। वह अब चाहर और गायकवाड़ के साथ मिलकर आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now