रविंद्र जडेजा ने अपने 'Forever Crush' से लम्बे समय बाद की मुलाकात, साझा की चुनिंदा तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Ravindra Jadeja Twitter
Photo Courtesy: Ravindra Jadeja Twitter

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गिनती मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। जडेजा आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए दिखे थे जिसमें भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया को एक महीने का ब्रेक मिला है। इस ब्रेक के दौरान कई भारतीय खिलाड़ी वर्तमान समय विदेश में छुट्टियां बिता रहे हैं,वहीं जड्डू ने अपने खाली समय को घोड़ों के साथ बिताने का फैसला लिया। जडेजा ने अपने पसंदीदा घोड़े के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

दरअसल, 19 जून, सोमवार को रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की जो कि उनके फार्म हाउस की हैं। इनमें से दो तस्वीरों में जडेजा अपने काले घोड़े के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में वह चारपाई पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जडेजा को घुड़सवारी का बहुत ज्यादा शौक है। इसी वजह से उनके पास कई सारे घोड़े हैं और ये सभी उनके फार्म हाउस पर रहते हैं।

जडेजा पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं इसी के चलते वह अपने घोड़े से मुलाकात नहीं कर पाए। अब एक महीने के लिए जडेजा बिल्कुल फ्री हैं ऐसे में वह अपना ज्यादातर समय अपने फार्म हाउस पर बिता रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

हमेशा के लिए मेरा क्रश।

बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि पहले मुझे घोड़ों से बहुत ज्यादा दर लगता था। मैं सोचता था कि अगर मैं उसके ऊपर बैठूंगा तो वो मुझे लात मारेंगे। हालाँकि, धीरे-धीरे मैंने घुड़सवारी सीखी और मेरा डर खत्म होता चला गया। इसके बाद मेरे दोस्त ने मुझे एक घोड़ा तोहफे के तौर पर दिया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment