भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आये हैं। जडेजा ने दोनों टेस्ट मुकाबलों में गेंद और बल्ले से उम्दा प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत मेजबानों ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आईपीएल (IPL) के आगामी सत्र में भी जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच बाएं हाथ का खिलाड़ी आईपीएल 2023 के लिए हुए विज्ञापन शूट के लिए चेन्नई की जर्सी में नजर आये, जिसकी एक तस्वीर जडेजा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
आपको बता दें कि, जडेजा को एशिया कप 2022 के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इस वजह से उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी। इस बीच जडेजा को कई महीनों तक मैदान से दूर रहना पड़ा था। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जडेजा ने शानदार वापसी की और अपने लाजवाब प्रदर्शन से खुद की काबिलियत को साबित किया है। आईपीएल के 16वें सीजन में भी 34 वर्षीय यह खिलाड़ी चेन्नई के लिए इस फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेगा। आईपीएल 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। 21 फरवरी को जडेजा ने इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक विज्ञापन शूट किया, जिसमें उन्होंने सीएसके की जर्सी पहन रखी थी।
शूट से पहले की एक तस्वीर जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लगाई, उन्होंने कैप्शन में लिखा,
शूट मोड ऑन।
IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है। एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। आईपीएल के 16वें सीजन में पहला मैच सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस खेला जाएगा। बता दें कि गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी जो कि आईपीएल 2022 में चैंपियन बनी थी।