टीम इंडिया की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं, युवा गेंदबाजों की जमकर हुई तारीफ

Neeraj
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया

तिरुवनंतपुरम में खेले के पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 44 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई।

भारत की ओर से इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (53), ऋतुराज गायकवाड़ (58), इशान किशन (52) और फिनिशर रिंकू सिंह (31*) ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। वहीं, गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई का जलवा देखने को मिला। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किये। भारत की इस युवा टीम के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और गेंदबाजों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के दो अहम विकेट जिसे हासिल करके भारतीय टीम को जीत मिली।)

(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। टी20 किंग सूर्य कुमार यादव ने शानदार कप्तानी की। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन की जबरदस्त बल्लेबाजी। रवि बिश्नोई गेंद से असली हीरो हैं।)

(टीम इंडिया की एक और शानदार जीत।)

(भारत 44 रनों से जीता। टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए।)

(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज के मैच में रवि बिश्नोई का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन।)

(बल्लेबाजी में रिंकू सिंह और गेंदबाजी में रवि बिश्नोई के कारण हमने यह मैच जीता।)

(भारत ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया। यशस्वी जयसवाल और रवि बिश्नोई भारत की जीत के सुपरस्टार हैं।)

(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए और भारत की जीत पक्की कर दी।)

(प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई की प्रतिभा ने ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार जीत सुनिश्चित की।)

Quick Links