भारत vs पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले की घोषणा को लेकर ट्विटर पर आई मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Neeraj
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगी
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20I World Cup 2024) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को आयरलैंड, कनाडा और यूसए के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, ओमान और स्कॉटलैंड हैं। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी ग्रुप की में हैं, जबकि ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीम को शामिल किया गया है।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 1 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहेगा, जो कि 9 जून को खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क सिटी में होगा। क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता।)

(क्या आप लोग 9 जून 2024 को होने वाले सबसे बड़े क्रिकेट खेल के लिए उत्साहित हैं?)

(9 जून को क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)

(न्यूयॉर्क साल की सबसे बड़ी भिड़ंत की मेजबानी करेगा। यह भारत बनाम पाकिस्तान है।)

(एक और वर्ल्ड कप का खुमार शुरू।)

(2024 टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।)

(मौका मौका 9 जून को जो बाइडन लैंड में मिलते हैं ग्रीन गैंग।)

(9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान।)

(9 जून 2024 को भारत बनाम पाकिस्तान। हम फिर से उन्हें मात देने के लिए तैयार हैं।)

( 9 जून 2024 को भारत बनाम पाकिस्तान है।पिछली बार सर रोहित शर्मा ने अकेले ही पाकिस्तान को तबाह कर दिया था।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now