विराट कोहली के आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

Neeraj
Picture Courtesy: BCCI Twitter
Picture Courtesy: BCCI Twitter

पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेंस) के खिताब से नवाजा गया है। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली चौथी बार इस अवार्ड को जीतने में कामयाब रहे हैं। 2023 से पहले दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज कोहली 2012, 2017 और 2018 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में किंग कोहली का यह 10वां आईसीसी अवार्ड है।

35 वर्षीय कोहली ने 2023 में 27 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 72.47 की औसत से 1377 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और आठ अर्धशतक निकले। 166* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। कोहली ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। कोहली के आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइए कुछ प्रतक्रियाओं पर नजर डालें:

(किंग कोहली 4 बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले खिलाड़ी बने।)

(एक क्रिकेटर द्वारा सर्वाधिक आईसीसी पुरस्कार। विराट कोहली- 10)

(विराट कोहली 10 आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने।)

(विराट कोहली ने 2023 में आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।)

(बेजोड़ और अद्वितीय। विराट कोहली का चौथा आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार क्रिकेट इतिहास में उनकी जगह को मजबूत करता है।)

(इसे विराट कोहली के लिए बेहतरीन वापसी कहा जा सकता है, जो चौथी बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now