टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का हाल ही का वाइट बॉल में फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पिछले महीने हुई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हो गए और उन्होंने इस मामले में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वनडे सीरीज में उन्हें श्रेयस अय्यर के स्थान पर मौका मिला लेकिन वह इसे अच्छे से भुना नहीं पा रहे हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपना रुतबा दिखाया है लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका शानदार प्रदर्शन अभी तक देखने को नहीं मिला है। रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव के वनडे स्पॉट को लेकर बड़ी बात सामने रखी है।
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है और सूर्यकुमार यादव की जगह टीम इंडिया में बनेगी या नहीं यह तो वक्त बताएगा लेकिन रिकी पोंटिंग का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को जरुर और मौके मिलने चाहिए। इस सन्दर्भ में उन्होंने आईसीसी रिव्यू में कहा कि, 'हाँ उन्हें जरूर मौका मिलना चाहिए। उतार-चढ़ाव हर एक खिलाड़ी के करियर में आते हैं। मैंने कभी किसी बल्लेबाज के बारे में नहीं सुना था कि वो सभी मैचों में पहली गेंद पर आउट हो गए हो। लेकिन यह सब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होता रहा है।'
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, 'सूर्यकुमार यादव के पिछले 12-18 महीने जबरदस्त रहे हैं और सभी जानते है कि वाइट बॉल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव क्या कर सकते हैं। मुझे लगता है टीम इंडिया को उनके साथ बना रहना होगा। क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपकी वर्ल्ड कप जीता सकते हैं। वह निरंतरता से रन नहीं बना रहे लेकिन अहम मौकों पर वह आपको मैच जीता देंगे। मुझे वह ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू सायमंड्स जैसे लगते हैं।'
सूर्यकुमार यादव फ़िलहाल आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और पहले मैच में वह ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके। लेकिन मुंबई इंडियंस को उम्मीद होगी कि सूर्यकुमार यादव का बल्ला जल्द से जल्द चले।