ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा कि इनमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसी प्रतिभा है और अगर मौका मिलेगा तो अपने प्रदर्शन से चमक बिखेरेंगे।
बता दें कि यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतक जमाया। यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने 387 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 171 रन बनाए।
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु से बातचीत में जायसवाल की जमकर तारीफ की और स्वीकार किया कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के बेहतरीन प्रदर्शन से वो अचंभित नहीं हुए क्योंकि वो उन्हें आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हुए देख चुके हैं।
पोंटिंग ने कहा, 'यशस्वी जायसवाल को आईपीएल में देखा था, वो विशेष है। वो रातों-रात सुपरस्टार बन गया। हर कोई जानता था कि वो प्रतिभाशाली युवा है, लेकिन मैंने इस साल आईपीएल में देखा कि उनमें सभी तरह की प्रतिभा है।'
पोंटिंग ने बताया कि यशस्वी जायसवाल के समान अन्य खिलाड़ियों में भी प्रतिभा हैं और मौका मिलने पर वो दमदार प्रदर्शन करेंगे। पोंटिंग ने ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया, जिन्होंने आईपीएल 2023 में 590 रन बनाए थे। वो कैरेबियाई दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं। इसके अलावा पोंटिंग ने सरफराज खान और पृथ्वी शॉ के नाम भी लिए।
पोंटिंग ने कहा, 'ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते देखन को बेकरार हूं। आप उनके घरेलू रिकॉर्ड्स देखेंगे तो प्रभावित हो जाएंगे। मैं साफ कह रहा हूं कि ऋतुराज गायकवाड़ बिलकुल यशस्वी जायसवाल जैसे हैं। मेरे ख्याल से अगले कुछ सालों में वो गंभीर टेस्ट मैच खिलाड़ी या सभी प्रारूप के खिलाड़ी बनेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि बल्लेबाजी में इन लोगों को खेलते हुए देखना चाहता हूं। पृथ्वी शॉ और सरफराज खान भी ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें मैं भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलते हुए देखना चाहता हूं।'