कौन है तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया जवाब; स्टार्क और कमिंस का नहीं लिया नाम 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा

Ricky Ponting picks the world's best Fast Bowler: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 295 रन से जबरदस्त जीत हासिल की। इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही थी। बुमराह के इस प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने उन्हें सभी फॉर्मेट में विश्व का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज चुना है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए पोंटिंग ने कहा कि बुमराह भारत के सबसे महान तेज गेंदबाज के टैग को पाने के हकदार हैं।

Ad

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके थे। बुमराह ने मोहम्मद शमी की कमी को बिल्कुल भी महसूस होने नहीं दिया था।

जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं- रिकी पोंटिंग

आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए पोंटिंग ने पर्थ टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की सराहना की और कहा, 'कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभालना महत्वपूर्ण था। मुझे लगता है कि उन्होंने सभी को दिखा दिया कि क्यों वह खेल के सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।'

पोंटिंग ने आगे कहा कि बुमराह ने ना सिर्फ पहली पारी में, बल्कि दूसरी पारी में भी अपनी गति, सटीक लाइन लेंथ, गेंद को स्विंग और लगातार स्टंप्स को हिट करने की कला दिखाई। यही उनमें और बाकी के गेंदबाजों में अंतर है।

Ad

पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बाद भारत बैकफुट पर था। इसके बाद भारतीय कप्तान ने खतरनाक (5/30) ने खतरनाक प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 104 रन पर रोक दिया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 42 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

पोंटिंग ने कहा कि बुमराह से पहले भी भारत के कई महान तेज गेंदबाज हुए हैं, लेकिन पहले के उन तेज गेंदबाजों ने तीनों फॉर्मेट में उतना नहीं खेला है, जितना कि बुमराह ने खेला है। मैं हाथ उठाकर लोगों से कह सकता हूं कि वे बैठकर देखें और कहें कि टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वह (बुमराह) निश्चित रूप से इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications