आईपीएल (IPL 2023) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से खेलने वाले आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ खेले पहले टी20 मुकाबले में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। हालाँकि, पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने 21 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए, सभी फैंस का दिल जीत लिया था। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। दौरे के खत्म होने के बाद रिंकू सिंह अपने घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को एक बेहद प्यारा तोहफा दिया जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
दरअसल, 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को एक पोस्ट शेयर किया। इस तस्वीर में रिंकू सिंह के माता-पिता टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं, जबकि रिंकू खुद दोनों के कन्धों पर हाथ रखकर बीच में खड़े हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने एक दिल जीतने वाला कैप्शन भी लिखा,
जिनकी वजह से ये सब शुरू हुआ, जहां से ये सब शुरू हुआ।
रिंकू के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वे कमेंट्स के जरिये अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'माँ-बाप के जीवन का सबसे बड़ा सुख।'
गौरतलब है कि रिंकू सिंह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी मेहनत की है और इसमें उनके परिवार वालों की अहम भूमिका रही है। आयरलैंड रवाना होने से पहले रिंकू सिंह ने बताया था कि दौरे के लिए चुने के बाद जब मैंने पहली बार अपने नाम की जर्सी देखी तो मैं काफी भावुक हो गया था। टीम में चुने के बाद मैंने सबसे पहले अपनी माँ को फ़ोन को किया था, क्योंकि वो कहती थीं कि तुम्हें भारत के लिए खेलना है। इस तरह हम दोनों का सपना पूरा हो गया।