IPL 2023 में अभी तक सबसे रोमांचक मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया। इस मैच में 200 से अधिक रन दोनों टीमों ने बनाये साथ ही राशिद खान (Rashid Khan) ने हैट्रिक भी ली। लेकिन मैच के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीत लिए। कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी और आखिरी 5 गेंदों पर 28 रन बनाने थे। इसी दौरान रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और यश दयाल की गेंदबाजी के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़ अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में उन्होंने सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है।
रिंकू सिंह से पहले यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के लिए खेलते हुए आखिरी ओवर में 23 रन बनाये थे। एमएस धोनी ने अक्षर पटेल के खिलाफ उस ओवर में 3 छक्के 1 चौका लगाया था और पुणे को जबरदस्त जीत दिलवाई थी। लेकिन अब यह बड़ा कारनामा रिंकू सिंह और उमेश यादव के नाम हो चुका है। उमेश यादव ने आखिरी ओवर में 1 सिंगल रन देकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक पर रखा और बाद में उन्होंने 5 छक्के लगाकर सभी को चौंका दिया।
रिंकू सिंह की तूफानी पारी की बदौलत केकेआर ने इस सीजन की दूसरी लगातार जीत हासिल की है। रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। रिंकू सिंह की इस धुआंधार पारी को दो हिस्सों में देखा जाए तो पहली 14 गेंदों पर उन्होंने 8 रन बनाये तो अंतिम 7 गेंदों पर उन्होंने 40 रन जड़ दिए। रिंकू सिंह के अलावा इस मैच में वेंकटेश अय्यर का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने 40 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।