भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) साल 2022 के अंत में एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि वह आगामी आईपीएल (IPL 2024) में अपनी वापसी करने को लेकर कड़े अभ्यास में जुटे हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से ऋषभ पन्त आईपीएल में भाग ले सकते हैं और इस प्रमुख टी20 लीग के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अपनी दावेदारी पेश कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी का प्रयास कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह। ने ऋषभ पन्त के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा होने को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में जय शाह ने ऋषभ पन्त की टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने को लेकर कहा कि, 'आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पन्त एक लम्वे इन्तेजार के बाद अपनी वापसी के लिए बेताब है और वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं। यदि वह विकेट के पीछे कीपिंग कर सकेंगे। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, कीपिंग भी अच्छी कर रहे हैं। हम उन्हें जल्द ही फिट घोषित कर देंगे। यदि वह हमारे लिए वर्ल्ड कप खेल सकेंगे तो यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी बात होगी। वह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। यदि वह कीपिंग करेंगे तो वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। आगे देखेंगे कि वह आईपीएल में कैसा करते हैं।
कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पन्त को घुटने के लिगामेंट की सर्जरी से गुजरना पड़ा, साथ ही टखने और कलाई का भी ईलाज उन्होंने करवाया। एक लम्बे ईलाज और रिहैब के बाद वह जल्द ही आधिकारिक रूप से फिट घोषित होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी उन्हें मैच खिलाने को लेकर बयान दिया था। साथ ही टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने भी यह साफ़ कह दिया था कि ऋषभ पन्त आईपीएल 2024 में जरुर वापसी करेंगे।