ऋषभ पन्त ने लिखी अपनी दूसरी 'जन्मतिथि', बड़ी वजह आई सामने

ऋषभ पंत (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
ऋषभ पंत (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। पंत टीम में कब तक वापसी कर पाएंगे अभी यह तय नहीं हो पाया है। हालांकि उनकी वापसी जल्द हो फैंस यही चाहते हैं। अपने रिकवरी के बीच ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना डेट ऑफ बर्थ बदल दिया है। एक्सीडेंट के बाद वापसी को लेकर पंत ने अपनी डेट ऑफ बर्थ बदली है।

पंत ने क्यों बदली अपनी डेट ऑफ बर्थ

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषभ पंत ने अपने नए डेट ऑफ बर्थ 05/01/23 कर दिया है। पंत की यह तारीख उनके नए जीवन की तरह मानी जा रही है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की की ओर जाते वक्त कार हादसे का शिकार हो गए थे। यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमें पंत की जान बाल-बाल बची थी। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। इस भयंकर कार हादसे के बाद पंत की सर्जरी भी हुई थी। पंत के रियल डेट ऑफ बर्थ की बात करें तो वह 4 अक्टूबर, 1997 है।

पिछले साल हुए भीषण कार हादसे के बाद ऋषभ पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। वह फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। पंत ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में वह बिना किसी सहारे के सीढ़ियों पर चढ़ते हुए नजर आए थे। पंत के इस रिकवरी को देख कर माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप तक टीम में वापसी करेंगे। हालांकि ऐसा हो पाएगा या नहीं अभी यह साफ नहीं है। पर अगर वर्ल्ड कप में पंत की वापसी होती है तो इससे टीम इंडिया को काफी फायदा होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत की टीम इंडिया में विश्व कप में वापसी होगी या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now