'रिश्ते और दोस्ती...'- रिकवरी के बीच ऋषभ पंत ने साझा किया रहस्यमयी पोस्ट, देखें वायरल तस्वीर

ऋषभ पंत दिसंबर, 2022 से एक्शन से दूर हैं
ऋषभ पंत दिसंबर, 2022 से एक्शन से दूर हैं

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में कुछ ऐसा लिखा है जो इस बात की ओर संकेत कर रखा कि जिस व्यक्ति के वह करीब थे, उसके साथ उनका रिश्ता अब पहले जैसा नहीं है। बता दें कि बाएं का बल्लेबाज पिछले वर्ष दिसंबर में एक खतरनाक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गया था, उसके बाद से पंत रिकवरी पीरियड में हैं।

Ad

पंत पिछले कई महीनों से बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वो तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि पंत आईपीएल 2024 में एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट के मैदान से दूर रहते हुए, पंत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं।

शनिवार को 26 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस तस्वीर में लिखा है:

अब दबाव वाली दोस्ती और रिश्ते और नहीं, या तो यह टूट जाते हैं या फिर खत्म हो जाते हैं।
Ad

इस पोस्ट में पंत ने किसी को भी टैग नहीं किया है, ऐसे में यह अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि उन्होंने ये स्टोरी किसके लिए पोस्ट की है।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत आखिरी बार दिसंबर में बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आये थे। चोटिल होने की वजह से उन्होंने आईपीएल 2023 समेत कई और अहम टूर्नामेंट भी मिस किये हैं। उनकी गैरमौजुदी में केएल राहुल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने अपनी शानदार स्किल्स से सभी का दिल भी जीता है।

हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में राहुल ने विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में भी खूब बढ़िया प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में वो भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी रहे थे। वहीं, उनके बैकअप के तौर इशान किशन भी टीम में जगह पक्की कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications