Video : एक्सीडेंट के बाद पहली बार ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते आये नजर, मैच में खेले आक्रामक शॉट्स 

Neeraj
Photo Courtesy: IsraqueAhamed Twitter Snapshots
Photo Courtesy: IsraqueAhamed Twitter Snapshots

पिछले साल दिसंबर में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। उस एक्सीडेंट में उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं जिसके बाद वो लम्बे समय के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए। पंत फिर से टीम इंडिया की जर्सी में कब नजर आएंगे, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं सकता। इस बीच सोशल मीडिया पर पंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्सीडेंट के बाद वो पहली बार बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत पिछले कुछ महीनों से नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। इस दौरान वह रिकवर होने के लिए जमकर मेहनत भी कर रहे हैं। इस बीच 15 अगस्त के दिन ऋषभ पंत ने अकादमी में आयोजित हुए एक मैच में हिस्सा लिया। पंत के पिच पर पहुंचते ही फैंस उनका नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक स्ट्रेट ड्राइव और एक जबरदस्त छक्का भी जड़ा जिसे देखकर फैंस झूम उठे।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि पंत को अभी पूरी तरह से फिट होने में कई महीनों का समय लगेगा, भले ही वह बल्लेबाजी करना शुरू कर चुके हैं लेकिन पंत अभी दौड़ नही पाते। इससे ये तो तय है कि वह आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पूरी उम्मीद है कि ऋषभ पंत 2024 की शुरुआत के बाद मैदान पर वापसी कर पाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय करीयर में ऋषभ पंत के आकंड़े

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के बड़े मैच विनर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अभी तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन, वनडे में 34.60 की औसत से 865 रन और टी20 में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले स छह शतक और 19 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now