भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल होने की वजह से पिछले लम्बे वक्त से एक्शन से दूर हैं। इस दौरान वह रिकवरी पीरियड में हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस बीच पंत ने अपनी बहन साक्षी के जन्मदिन पर एक प्यारा सरप्राइज दिया।दरअसल, ऋषभ पंत की बहन साक्षी ने 25 सितम्बर, सोमवार को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर पंत उन्हें बिना बताये उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए बैंगलोर से देहरादून पहुंचे। साक्षी ने इसे अपने जन्मदिन का बेस्ट सरप्राइज बताया। वहीं पंत ने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर साक्षी का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया।आप भी देखें यह तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत पिछले वर्ष दिसंबर में एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। पंत दिल्ली से रुड़की खुद कार ड्राइव करके परिवार के साथ नये साल को सेलिब्रेट करने के प्लान से जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया था। उनके एक्सीडेंट की खबर से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी। वहीं इसके बाद बीसीसीआई के डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका ट्रीटमेंट हुआ और इन दिनों वह मैदान में वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।इस बीच अच्छी खबर ये हैं कि वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। 15 अगस्त के मौके पर उन्हें एक अभ्यास मुकाबले में एक्सीडेंट के बाद पहली पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस दौरान उन्होंने कुछ बढ़िया शॉट्स भी खेले थे।बता दें कि पिछले 8 महीनों में पंत कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज मिस कर चुके हैं और आने वाले कुछ महीनों में ये क्रम ऐसे ही जारी रहेगा। पंत पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर कब वापसी करेंगे इसके बारे में कुछ कह पाना अभी मुश्किल है।