भारतीय टीम (Indian Cricket Team) स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर, 2022 को कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक्सीडेंट में पंत के पैर और पीठ में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई थी। हालांकि, अब ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह जिम सेशन को खत्म करने के बाद काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इन दिनों ऋषभ पंत बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं और इसके लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान रविवार को पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह वर्कआउट करने के बाद काफी अच्छे मूड में नजर आये। तस्वीरों में पंत साथ शायद उनके ट्रेनर नजर आ रहे हैं और पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया,
खुश रहो खुश रहने की कोशिश करो।
बता दें कि पंत की इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और अभी तक इसे 7.6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कमेंट्स के जरिये फैंस पंत के जल्दी से मैदान पर वापसी करने की कामना कर रहे हैं।
मैं भी क्रिकेट खेलना मिस कर रहा हूं- ऋषभ पंत
गौरतलब है कि टीम इंडिया 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी, जिसमें जाहिर तौर पर ऋषभ पंत की कमी खलेगी। टेस्ट फॉर्मेट में वह भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। इसी बीच पंत ने विजडन इंडिया के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि वह भी क्रिकेट बहुत मिस कर रहे हैं।
दरअसल, विजडन इंडिया की ओर से बाएं हाथ के विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए एक ट्वीट किया था। इस पोस्ट में ऋषभ पंत की कई तस्वीरें दिख रही हैं इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'ऋषभ पंत हम आपको मिस करते हैं। ईमानदारी से दुनिया भर में हर क्रिकेट प्रेमी।' पंत ने इसी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं भी क्रिकेट खेलना मिस कर रहा हूं।'