भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 30 दिसंबर को एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था। उसके बाद उन्हें देहरादून के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उनकी चोट पर भी अपडेट, जिसमें उनको कई जगह चोट लगी है और उनकी हालत गंभीर बताई गई थी। हाल ही में उनकी तबियत को लेकर बड़ी अपडेट आई थी, जिसमें वह ठीक बताये गए और जल्द ही उन्हें आईसीयू से प्राइवेट सुइट में शिफ्ट कर दिया जायेगा। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा है कि, 'इन्फेक्शन के डर से उन्हें प्राइवेट सुइट में शिफ्ट करने को कहा गया है।'
डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इस सन्दर्भ में बताया कि, 'संक्रमण के डर से हमने उनके परिवार और अस्पताल प्रशासन से उन्हें प्राइवेट सुइट में शिफ्ट करने को कहा है।' वह बेहतर हो रहे हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे।'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को घोषणा की कि 30 दिसंबर को रुड़की के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 25 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत के इलाज के लिए राज्य सरकार हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।
बीसीसीआई ने मीडिया स्टेटमेंट जारी कर दी थी सम्पूर्ण जानकारी
ऋषभ पंत को इस हादसे में कई जगह चोट लगी, जिसको लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दिया और बताया था कि, 'ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट भी लगी है। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनकी चोट कितनी गंभीर है उसका पता लगाने के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा।'