ऋषभ पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों का उड़ाया मजाक, देखें मजेदार वीडियो

(Photo Courtesy: Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। इस लीग के शुरुआत से पहले फैंस के लिए उस समय बड़ी खुशखबरी सामने आई थी, जब उनके चहेते सुपरस्टार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मैदान पर वापसी तय हो गई। उनके मैदान पर वापसी से पहले ऋषभ पंत का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन (Michael Vaughan) और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ऋषभ पंत द क्लब प्रेयर फायर पॉडकास्ट में पहुंचे। इस पॉडकास्ट को एडम गिलकिस्ट और माइकल वॉन होस्ट कर रहे थे। वहीं ऋषभ पंत भी इस पॉडकास्ट में इन दोनों दिग्गजों के साथ जुड़े थे। इस पॉडकास्ट में एडम गिलक्रिस्ट ने पंत से पूछा कि आप माइकल वॉन के साथ खेलते तो उन्हें बल्लेबाजी के समय कैसे स्लेज करते।

गिलक्रिस्ट के इस सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि ‘मैं उन्हें कहूंगा कि आप सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलने से ज्यादा फोकस करते हैं।’ पंत के इस जवाब पर पॉडकास्ट में बैठे सभी लोग हंसने लगे।

वहीं पंत से जब पूछा गया कि आप एडम गिलक्रिस्ट को कैसे स्लेज करते। इस पर ऋषभ पंत ने कहा कि ‘वह अपने जोन में रहते हैं। आप इस तरह के खिलाड़ी को परेशान नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा मैं कुछ और नहीं कह सकता।’

ऋषभ पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ऋषभ को लेकर हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर वापसी करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं और वह आगामी आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई के ऐलान के बाद पंत के मैदान पर अभ्यास करने का भी वीडियो सामने आया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now