विराट कोहली और खुद के ना चुने जाने के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा, रविन्द्र जडेजा का किया जिक्र

Barbados India West Indies Cricket
Barbados India West Indies Cricket

भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के आरंभ में अब कुछ महीने ही बच गए हैं, और इसके साथ ही सभी टीमें क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में पूरी तैयारी से जुट गई हैं। मेजबान भारत भी इसे 12 साल बाद फिर से अपनी धरती पर जीतने के लिए अपने दल में खिलाड़ियों को टेस्ट कर रहा है और एक उचित टीम तैयार करने की कोशिश कर रहा है। और शायद यहीं कारण है कि हाल के दिनों में भारत के प्रमुख खिलाड़ी व्हाइट बॉल क्रिकेट से ज्यादातर नदारद ही दिख रहें हैं, खास कर टी20 क्रिकेट से।

इसी मुद्दे को लेकर हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया कि वो और विराट कोहली भारत की टी20 टीम में नजर क्यों नहीं आते हैं? क्या चयनकर्ताओं ने अब उनसे आगे देखना शुरू कर दिया है?

इस सवाल पर कप्तान रोहित थोड़े भड़क गए और उन्होंने उल्टा पत्रकार से ही सवाल पूछ लिया।

जडेजा भी टी20 क्रिकेट नहीं खेलते मगर आपने उनके बारे में नहीं पूछा - रोहित शर्मा

मुंबई में ला लिगा इवेंट में मौजूद होने आए रोहित ने पत्रकारों से जब बात की तब उनके सामने ये सवाल रखा गया जिसपर रोहित ने पत्रकार को करारा जवाब देते हुए कहा,

पिछले साल भी हमने यही किया था। T20 विश्व कप था, इसलिए हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला। अब भी हम वही कर रहे हैं, वनडे विश्व कप है, इसलिए हम T20 नहीं खेल रहे हैं। आप सब कुछ नहीं खेल सकते और विश्व कप के लिए तैयार रह सकते हैं। हमने दो साल पहले यह निर्णय लिया था। रविंद्र जडेजा भी T20 नहीं खेल रहे हैं, आपने उसके बारे में क्यों नहीं पूछा? मैं समझता हूं कि फोकस मुझ पर और विराट पर है। लेकिन जडेजा भी नहीं खेल रहे हैं।

बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20आई टीम में नहीं चुना जा रहा है, तो इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि चयनकर्ता अब इन दिग्गज खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में नजरंदाज का रहें हैं और युवाओं की तरफ बढ़ रहें हैं। 2022 T20 विश्व कप के बाद से लगातार इस प्रारूप में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहें हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now