टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 5वां मुकाबला शुरू हो चुका है। मेहमान टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जैसे ही मैदान पर फील्डिंग करने के लिए कदम रखा, उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले वह सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। रोहित ने इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने 36 साल 161 दिन के होते हुए टीम इंडिया की कमान वर्ल्ड कप में संभाली है। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 36 साल 124 दिन में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़, एस वेंकटराघवन और एमएस धोनी का नाम भी शामिल है। एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कप्तानी की थी, जब उनकी उम्र 33 साल 262 दिन थी। रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी विश्व कप साबित हो सकता है। हालांकि इससे पहले 2015 और 2019 विश्व कप में उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था।
चेन्नई के मैदान पर भारत ने शुरू किया वर्ल्ड कप का अभियान
वर्ल्ड कप 2023 के अभी तक 4 मैच खेले जा चुके है और आज 5वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर शुरू हुआ। भारतीय टीम में शुभमन गिल डेंगू बुखार की वजह से नहीं खेल पाए, तो शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ा। शुभमन गिल के स्थान पर इशान किशन को प्लेइंग XI में जगह मिली है और रोहित शर्मा के साथ वह सलामी बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे।