देशभर में आज होली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है और भारतीय क्रिकेटर भी इससे अछूते नहीं है। इस बार आईपीएल (IPL 2024) के घमासान ने होली की खुशी को दोगुना कर दिया है। भारतीय टीम (Team India) के कप्तान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने परिवार और दोस्तों संग होली पर धमाल मचाते नजर आये।दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने होली सेलिब्रेशन का वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह, बेटी समायरा और दोस्तों संग मिलकर होली पर हुड़दंग मचाते नजर आये। इस दौरान रोहित मस्ती के मूड में दिखे और नाचते हुए भी दिखे।रोहित ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,हैप्पी होली। View this post on Instagram Instagram Postरोहित के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'होली मुबारक हो कप्तान।'गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हरायाक्रिकेट की बात करें, तो 36 वर्षीय रोहित मौजूद समय में आईपीएल के 17वें सीजन में हिस्सा ले रहे हैं। हालाँकि, इस सीजन में वह बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। वहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मुंबई इंडिंयस की कप्तानी कर रहे हैं।17वें सीजन के अपने पहले मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से टक्कर ली थी, जिसमें हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को 6 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन (45) की पारी की बदौलत 168/6 का स्कोर खड़ा किया था।जवाबी पारी में मुंबई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद, 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई थी। हालाँकि, रोहित का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 29 गेंदों में 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था।