भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए ही नहीं फेमस हैं, बल्कि वो मैदान के अंदर और बाहर दी जाने वाली अपनी मजेदार प्रतिक्रियाओं के लिए भी फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची में हो रहे टेस्ट मुकाबले में भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला।
दरअसल, यह घटना इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 60वें ओवर के दौरान देखने को मिली। भारत की ओर से यह ओवर रविंद्र जडेजा ने किया। ओवर की तीसरी गेंद बेन फोक्स की पैड पर लगी और टीम इंडिया की ओर से जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। जडेजा आत्मविश्वास से भरे नजर आये और उन्होंने रोहित को डीआरएस लेने के लिए कहा। हालाँकि, रोहित ने पहले विकेटकीपर ध्रुव जुरैल से बातचीत की और रिव्यु का इशारा किया।
इस दौरान प्रोडक्शन टीम बड़ी स्क्रीन पर बॉल ट्रैकिंग का रीप्ले दिखाने की बजाय रोहित शर्मा को दिखा रही थी, जिससे भारतीय कप्तान का पारा चढ़ गया। उन्होंने बड़ी स्क्रीन की ओर देखते हुए इशारे से प्रोडक्शन टीम को रीप्ले दिखाने के लिए कहा। उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। आकाश दीप की घातक गेंदबाजी के चलते 112 के स्कोर पर आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद जो रूट और बेन फोक्स ने मोर्चा संभाला।
दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रूट ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक भी ठोका। इसी के साथ वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक (10) जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए। रूट (106*) औरओली रॉबिन्सन (31*) क्रीज पर थे।