एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दूसरी बार 10 सितंबर को होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित ने कहा कि टीम में ऐसा बल्लेबाज होना चाहिए जो पहली गेंद से गेंदबाजों पर प्रेशर डाल सके।
रोहित ने पंत को लेकर दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने विमल कुमार को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू का वीडियो विमल कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘उससे जब भी मैं बात करता हूं। तो उसका हमेशा से रिप्लाई ऐसा ही रहता है कि मैं टीम की परिस्थिति समझकर खेलता हूं। उसको परिस्थिति की पूरी समझ होती है। उसे पता होता है कि खेल किस ओर जा सकता है ऐसी स्थिति में उसे पता होता है कि खेल को अपनी ओर कैसे लाना है। वो हमेशा पॉजिटिव साइड में जाने को देखता है। उसको रिजल्ट भी मिले हैं इतने अभी। जिस तरह से वह खेलता हैं ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि टीम में कोई ऐसा रहे जो विरोधी गेंदबाजों पर पहली गेंद से दवाब बना सके’।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर महीने में भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची थी। हादसे के बाद पंत को कई सर्जरी से गुजरना पड़ा था। हालांकि अब पंत तेजी से अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं। वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिलहाल रिकवर हो रहे हैं। फैंस को उम्मीद थी कि पंत को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में मौका मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।