क्रिकेट एक्शन से दूर छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं रोहित शर्मा, सीरियस लुक के साथ शेयर की तस्वीर 

Neeraj
Picture Courtesy: Rohit Sharma Instagram
Photo Courtesy: Rohit Sharma Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। वह कुछ दिनों पहले वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे सीरीज (WI vs IND) में खेलते हुए नजर आये थे। इसके बाद से 'हिटमैन' अमेरिका में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं जिसकी एक झलक उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई, एक तस्वीर में देखने को मिली।

बता दें कि रोहित शर्मा अक्सर सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपनी अपडेट देते रहते हैं। इस दौरान उनके कैप्शन काफी मजेदार रहते हैं। इस बीच उन्होंने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में 'हिटमैन' काफी संजीदा लुक में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने सफेद शर्ट के साथ सिर पर कैप लगा रखी है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

तुम मुझसे बात कर रहे हो?

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेली थी। टेस्ट सीरीज में टीम ने उनकी अगुवाई में 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी, जबकि वनडे में भारतीय टीम 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। हालाँकि, एकदिवसीय सीरीज में वह सिर्फ एक ही मुकाबला खेले थे। विंडीज के विरुद्ध खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में उन्हें टीम के बाकी कुछ सीनियर सदस्यों के साथ आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। हाल ही में रोहित ने एक इवेंट के दौरान इसके पीछे की वजह के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

इस साल भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है और टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करना चाहती है। इस वजह से कुछ खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं। हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना आसान नहीं रहता। आने वाले आगामी टूर्नामेंट्स को देखते हुए सभी खिलाड़ियों का वर्कलोड उसी हिसाब से मैनेज किया जा रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment