भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) चल रही टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) की सराहना की है। रोहित का मानना कि तिलक उपलब्धि हासिल करने की भूख से प्रेरित है। 36 वर्षीय भारतीय कप्तान ने इस युवा खिलाड़ी को एक परिपक्व खिलाड़ी बताया, जिसकी स्पष्ट मानसिकता थी कि वह क्या करना चाहता है या क्या हासिल करना चाहता है।
रोहित शर्मा ने जमकर की तिलक वर्मा की तारीफ
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों में 39 (22), 51 (41) और नाबाद 49(37) रन बनाकर वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है। बाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज फिलहाल, पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है, जिसने अबतक करीब 139 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। पीटीआई से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा :
"तिलक वर्मा बहुत प्रतिभाशाली हैं। उनमें भूख है, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। वह बहुत परिपक्व हैं और जब भी मैं उनसे बात करता हूं - मुझे लगता है कि वह जानते हैं कि उन्हें कब हिट करना है और कब क्या करना है।"
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा के प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया था। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल के 25 मैचों में 144.53 की स्ट्राइक रेट से 740 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत करने के बाद तिलक वर्मा को वनडे टीम में जगह देने की वकालत भी शुरू हो गई है।
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने तिलक वर्मा को वनडे फॉर्मेट में मौका देने के बारे बात करते हुए कहा कि, "उनमें क्षमता है, और वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्हें वनडे सीरीज में मौका देकर देखा जा सकता है, क्योंकि नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की उपलब्धता पर अभी भी सवाल बने हुए हैं।"